उत्तराखंड: प्रदेश सरकार ने पहले चरण में 2 अगस्त से क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले थे। अब दूसरे चरण में 16 अगस्त से जूनियर हाईस्कूल में क्लासों का संचालन शुरू हो जाएगा। प्रदेश में सरकारी 2618 सरकारी जूनियर हाईस्कूल, 206 सहायता प्राप्त, 12 अन्य सरकारी और 2616 निजी जूनियर हाईस्कूल कल से खुल जाएंगे। प्रदेश में क्लास 6वीं से क्लास 8वीं लेवल के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी कर स्कूलों में सेनेटाइजर, मास्क आदि मुहैया कराएगी। साथ ही स्कूलों की भोजन माताओं के लिए एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि स्कूल खोलने के निर्णय को हाई कोर्ट में चुनौती दिए जाने के कारण विभाग पर एसओपी पालन को लेकर अतिरिक्त दबाव है। इसे देखते हुए सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है।