पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

मसूरी में रोपवे पर फंसे यात्री, SDRF ने किया सफल रेस्क्यू

एसडीआरएफ द्वारा अपनी रेस्क्यू दक्षता में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए समय-समय पर जनपद एवं राज्य स्तर पर विभिन्न आपदाओं सम्बन्धी मॉक अभ्यास सतत रूप से कराये जाते रहे हैं व अन्य इकाइयों द्वारा आयोजित की जाने वाली मॉक ड्रिल में भी प्रतिभाग किया जाता है।

आज 12 मई 2023 को जनपद देहरादून के मसूरी में रोपवे पर ट्रॉली फंसने की घटना की मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विगत वर्ष झारखण्ड राज्य के देवघर में त्रिकूट पहाड़ रोपवे हादसा अत्यंत दुखद था। उक्त दुर्घटना के उपरान्त अपने प्रदेश में इसप्रकार की घटनाओं के न्यूनीकरण हेतु समय समय पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाती रही है, जिसमे SDRF द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कार्यदक्षता एवम कुशलता को निरन्तर बढ़ाया जाता है।

आज रोपवे मॉक ड्रिल मसूरी रोपवे पर आयोजित की गई।मॉक ड्रिल में SDRF द्वारा अन्य बचाव इकाइयों जैसे- NDRF, ITBP, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि के साथ समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। SDRF टीम के जवानों द्वारा रोप रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए रोपवे पर बीच में अटकी ट्रॉली तक अपनी पहुँच बनाई व ट्रॉली में सवार 4 लोगों को एक-एक कर रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!