पौडी पुलिस ने गुमशुदा युवती को दिल्ली से किया सकुशल बरामद
कोटद्वार, पौड़ी। 10 मार्च को पाबौ क्षेत्र के स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली पौड़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी 22 वर्षीय पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम) घर से बाजार गई थी, लेकिन वापस घर नहीं आयी है। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर गुमशुदगी मानव गुमशुदगी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस की मदद से अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा को उत्तम नगर, दिल्ली से सकुशल बरामद कर युवती को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन पुरोहित, मुख्य आरक्षी बारूदत्त शर्मा, महिला आरक्षी प्रिया, आरक्षी रविंद्र भट्ट शामिल थे।
रिपोर्ट – राजेन्द्र शिवाली पत्रकार