मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार पौड़ी में ग्रोथ सेन्टर योजनान्तर्गत जनपद में स्वीकृत ग्रोथ सेन्टर्स के प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में स्थापित एवं कार्यरत 04 ग्रोथ सेन्टर्स-मशाला/सिट्रस फल आधारित ग्रोथ सेन्टर घण्डियाल (कल्जीखाल), एग्री बिजनेश ग्रोथ सेन्टर उमथगॉव (दुगड्डा), अमोठा (एकेश्वर), सिमार (एकेश्वर) की समीक्षा के उपरान्त सम्बन्धित विभागों को ग्रोथ सेन्टर के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज में वृद्धि करते हुए ग्रोथ सेन्टर के प्रॉफिट में अधिकाधिक वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जनपद में स्वीकृत 03 अन्य ग्रोथ सेन्टर्स-मशरूम ग्रोथ सेन्टर फलस्वाड़ी (कोट), एग्रीबिजनेश ग्रोथ सेन्टर पिनानी एवं कोटली (पाबों) का निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए 15 अगस्त, 2021 तक कार्य प्रारम्भ करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित समूह उत्रैणी आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वारा रिंगवाड़ी (एकेश्वर) में पेपर मेकिंग ग्रोथ सेन्टर स्थापित किये जाने का प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए एस.के.रॉय, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र कोटद्वार मृत्युंजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डा० नरेन्द्र कुमार, डीपीडी आईएलएसपी रविकान्त मिश्रा, डीपीडी ग्राम्या आर.सी. तिवारी एवं डीपीएम आईएलएसपी अशोक कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।