सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ पहुँच कर आपदा प्रभावित क्षेत्र तोक जामुनी, तोक सिराओडार का जायजा लिया। उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और संबंधितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किये। दैवीय आपदा से घटी इस घटना पर माननीय मुख्यमंत्री का क्षेत्र में जाना और उनकी सुख दुख में साथ होकर उनके बीच रहना सच्चे जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को ढाँढस बढ़ाते हुए कहा ही राज्य सरकार आपकी हर संभव मदत के लिए आगे आएगी।





