अल्मोडा में गरजे मोदी, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 : उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं, अच्छे इरादों को भूलते नहीं हैं और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं. इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जर्नादन लड़ रही है.’

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.”

अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है. बीजेपी ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है, वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है.

विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें. जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है. हमारे लिए पूरा उत्तराखंड देवभूमि है.

टीके पर टोकाटाकी करने वाले ये लोग क्या कह रहे थे? ये कहते थे कि पहाड़ों पर हर एक गांव तक वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती! उत्तराखंड पर इतना अविश्वास है इन लोगों का. जबकि भाजपा सरकार, उत्तराखंड के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात मेहनत करती रही.

पीएम मोदी ने कहा कि जो दृश्य मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं है। और कभी नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं। गुरुवार को उत्तरप्रदेश में जो मतदान हुआ है, उससे साफ लगता है कि भाजपा इस बार भी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में यह भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलेगी। जिन लोगों को उत्तराखंड का फैसला देखना है वह इस जन सैलाब को देखकर पता कर सकते हैं। जनता चाहती है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यह समय उत्तराखंड का सपना पूरा करने का समय है पीएम ने साफ तौर पर कहा कि कुमाऊं के साथ मेरी यादें जुड़ी हैं उत्तराखंड के लोग नेक नियत वाले लोग हैं बीजेपी के लिए खुद जनता चुनाव लड़ रही है पहले चरण में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है मतदाता अच्छे कामों को भूले नहीं है कांग्रेश फूट और लूट की राजनीति करती है कांग्रेस राज्यों के नाम पर फूड डालती है हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है सीएम धामी ने वैक्सीनेशन का काम पूरा किया कुमाऊ के विकास के लिए अभी तक 17000 करोड़ रुपए दिए हैं उत्तराखंड के लोग ईमानदार और नेक नियत वाले लोग हैं पीएम के अनुसार हमारा काम सबका साथ सबका विकास उनके अनुसार पहाड़ों की ऊंचाई तक समृद्धि पहुंचाने की हमारी कोशिश है प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतमाला योजना का भी जिक्र किया कहा बीजेपी के सांसद अजय टम्टा ने मुझे बेहद विस्तार से इस योजना के बारे में समझाया इसलिए हमारी कोशिश है कि इस योजना को सबसे पहले तैयार कर लिया जाए उनके अनुसार हमारी चिंता है कि पहाड़ों पर रोजगार कैसे पहुंचे पहाड़ों में कनेक्टिविटी कैसे पहुंचे कहा अभी तक लोग कहते थे कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी जो है वह पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन अब पहाड़ का पानी भी काम आएगा और पहाड़ की जवानी भी काम आएगी प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ के स्कूलों में सीमांत वर्दी स्कूलों में स्पेशल कोर्सेज खोलने की हमारी कोशिश है वहीं सैकड़ों सैनिक स्कूलों को खोलने का भी हमारा लक्ष्य है प्रधानमंत्री के अनुसार सीमा के गांव से जो पढ़ाई होता है उसको रोकने का काम हमारी सरकार कर रही है उनके अनुसार कुमाऊ को वैसे भी मंदिरों को स्थान कहते हैं कटारमल सूर्य मंदिर का भी प्रधानमंत्री ने जिक्र किया का उड़ीसा के सूर्य मंदिर की तरह इसका भी ध्यान दिया होता तो यहां पर भी देश विदेश से लोग आते मैं प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा 10 मार्च को डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इस कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा प्रधानमंत्री के अनुसार धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में होमस्टे योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है होम स्टेप पर्यटन और रोजगार बढ़ाने वाला है उनके अनुसार इससे हमारी माताए बहने स्वावलंबी बनेगी प्रधानमंत्री के अनुसार कुमाऊ की धरती पंडित नैन सिंह और ईसर सिंह की धरती हैं 10 मार्च के बाद उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो काफी हद तक सरकार इनकी सपनों को पूरा कर दी नजर आएगी प्रधानमंत्री ने कहा इस बार पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है पीएम ने कहा कि एक तरफ पुष्कर सिंह धामी वाली युवा नेतृत्व वाली सरकार है जो पर्यटन और रोजगार के विकास के लिए काम कर रहे हैं दूसरी तरफ पुरानी मानसिकता वाले लोग हैं

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *