देहरादून भंडारी बाग में पुलिस के संरक्षण में वर्षों से काबिज गरीबों को उजाड़ने का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में SSP से लेकर डगप तक को शिकायत कर लोगों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
मामला, शनिवार दोपहर भंडारी बाग में हुआ। जहां एक जमीन पर कब्जे के लिए कुछ दबंगों ने पुलिस के संरक्षण में गरीबों को अपनी जमीन से न हटने पर उनके साथ दबंगई की। इस मामले में लोगों ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि दयानंद का बगीचा नाम की करीब 22 बीघा जमीन पर 17 परिवार अपनी कई पीढ़ियों से रह रहे हैं। आरोप है कि कुछ भूमाफिया की इस बेशकीमती जमीन पर नजर है। आरोप है कि आज इन लोगों ने पुलिस को साथ लेकर यहां जमीन कब्जाने की नीयत से सड़क काटनी शुरू कर दी। लोगों ने विरोध किया तो धमकाकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई। इस मामले में लोगों ने कार्रवाई की मांग पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र देकर की है।