नाबालिग अपह्ता को थाना पोखरी पुलिस द्वारा सकुशल किया गया बरामद, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

आज थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत निवासी नाबालिग के अपहरण के सम्बन्ध में थाना पोखरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -16/2021 धारा 363 भा0द0वि0 बनाम सूरज पुत्र दिल्लू लाल निवासी, ग्राम वल्ली थाना पोखरी, जनपद चमोली, जिसकी विवेचना म0उ0नि0 मीनाक्षी बिष्ट द्वारा की जा रही है के सन्दर्भ में नाबालिक की तत्काल बरामदगी/वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष पोखरी श्री मनोहर भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम व सर्विलांस शाखा के अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 04/10/2021 को गुमशुदा/अपह्ता नाबालिग किशोरी को अभियुक्त सूरज पुत्र दिल्लू लाल निवासी, ग्राम वल्ली थाना पोखरी, जनपद चमोली के कब्जे से जनपद हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर से सकुशल बरामद किया गया एवं अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, बरामद नाबालिग किशोरी द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर अभियुक्त सूरज के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त में धारा 366(A)/376 भा0द0वि व 3/4 पोक्सो अधि0 की बढोतरी की गयी। अभियुक्त को आज दिनांक 05/10/2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
सूरज पुत्र दिल्लू लाल निवासी, ग्राम वल्ली थाना पोखरी, जनपद चमोली

पुलिस टीम:-
1. म0उ0नि0 मीनाक्षी बिष्ट,
2. का0 माहेश्वर,
3. का0 तारा सिंह
4. का0 अंकित पोखरियाल(सर्विलांस सैल)
5. का0 विपिन रावत(सर्विलांस सैल)

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *