प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पहुंचे रेस्क्यू सिलक्यारा ऑपरेशन का जायजा लेने
सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों के लिए हर स्तर पर कोशिशें जारी हैं। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सब नजर बनाए हुए हैं। शनिवार को पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल भी सिलक्यारा पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है शनिवार को ऑपरेशन रेस्क्यू फिलहाल रोका गया है।
आज शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया तथा अधिकारियों से बात करते हुए रेस्क्यू में आ रही अड़चनों के बारे में जाना। सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए जो बचाव अभियान चल रहा है उसमें लगातार समस्याएं सामने आ रही है। शनिवार को ड्रिलिंग का कार्य सुरंग में रोक दिया गया फिलहाल मशीन में खराबी की कोई खबर सामने नहीं आई है बल्कि ड्रिलिंग का कार्य किसी अन्य कारणवश रोका गया है।