National Capital Region (NCR) और आस-पास के इलाकों में पराली जलाने पर हर्जाना भरना पड़ सकता है। NCR और आस-पास के क्षेत्रों में जहरीली हवा से निपटने के लिए आयोग के गठन संबंधित शुक्रवार को लोकसभा में पेश बिल में यह प्रविधान किया गया है।
वैधानिक प्राधिकरण स्थापित करने का प्रविधान
इस विधेयक में National Capital Region (NCR) और इसके आस-पास के इलाकों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अध्यादेश 2021′ नामक यह विधेयक पारित होने के बाद हाल ही में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा।
यह भी पढ़ें-स्वरोजगार के माध्यम से युवाओं को रोजगार देंगे: धामी
किसानों से क्षतिपूर्ति वसूली का प्रविधान
विधेयक के अनुसार आयोग पराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण का कारण बनने वाले किसानों पर निर्धारित दर और तरीकों से पर्यावरणीय मुआवजा लगा सकता है और एकत्र कर सकता है।