लगातार हो रही मूसलाधार बरसात का बरपा कहर।
कई नदिया उफान पर मालदेवता में भी भारी नुक्सान।
नदी किनारे बसे मकानों में रह रहे परिवार हुए प्रभावित हुआ भारी नुक्सान।
बरसाती पानी की चपेट में आए परिवारों को पुलिस और SDRF ने किया रेसकयू।
SDRF ने रेसकयू कर सभी को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर।
जानकारी के मुताबिक मालदेवता के सर खेत,कुवा खाला में बढ़ा जल स्तर।
तो वही नदी के तेज बहाव में दून से एयरपोर्ट जाने वाले थानों मार्ग बहा।
पुलिस प्रशासन लगतार अलर्ट मोड़ पर राहत बचाव कार्य जारी।