चंद समय में मातम में बदल गया माहौल।
नदी में डूबने से दो लोगों की मौत करीब 5 किलोमीटर आगे मिले सॉन्ग कुल 8 लोग गए थे घूमने।
नैनीताल पिकनिक मनाने गए दोस्त वापस घर ना लौट सके हुआ कुछ ऐसा ही उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में 8 दोस्तों का गुरुप नदी में घूमने गया जिनमें 2 लोग नदी के तेज बहाव में बह गए और उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर दोनों शव को बरामद कर लिया गया है। आखिर कौन जिम्मेदार है इन लोगों के यूं ही चले जाने का खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्र में नदी में बह जाना यह आम बात सी हो गई है कहीं लोग पिकनिक मनाने गए तो बह जाते हैं। कई लोग नदी पार करते हुए अपने घर जा जाते हुए रास्ते में बह जाते हैं।
घटना के अनुसार कल गुरुवार को रामनगर से करीब 8 युवा अलग-अलग बाइक में सवार होकर बेतालघाट और कोटाबाग ब्लॉक की सीमा पर ओखलढुंगा क्षेत्र में पहुंचे सभी कोसी नदी किनारे बैठकर कुछ खाने लगे तभी महेंद्र नेगी 18 वर्ष पुत्र अमर सिंह नेगी व सुमित कुमार रामनगर कोसी नदी में नहाने उतर गई गहराई का अंदाजा न लगा पाने से दोनों दोस्त नदी में डूब गए। दोस्तों को डूबते देख अन्य दोस्तों ने चीख-पुकार मचाई। उन्हें बचाने की कोशिश करी नदी में छलांग लगाई लेकिन उनको नहीं बचा सके।
ग्रामीणों की मदद से शव को घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर शव को नदी किनारे से बरामद कर लिए गए हैं और घटनास्थल की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।