मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रेल विकास निगम के अधिकारियों ने भेंट कर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के कार्यों की जानकारी दी तथा उन्हें परियोजना के कार्यो के निरीक्षण हेतु आमंत्रित भी किया।
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, चार धाम रेल परियोजना तथा टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉड गेज रेल लाइन के फाइनल लोकेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को वर्ष 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है, अब तक 10 किलोमीटर सुरंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर परियोजना के भूगर्भ वैज्ञानिक श्री विजय डंगवाल, उप महाप्रबंधक श्री भूपिन्दर सिंह, श्री अनिल गुसांई आदि उपस्थित थे।