पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

ऋषिकेश शिवपुरी के पास राफ्टिंग प्वाइंट पर दो वाहनों की टक्कर में 6 व्यक्ति घायल

ऋषिकेश -बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH58 पर आज आइटीबीपी कैंप राफ्टिंग प्वाइंट के पास शिवपुरी में गाड़ी अर्टिगा UK07TB 6663 व बोलेरो संख्या UK12 TB 1065 की आपस में टक्कर हो गई है जिसमें अर्टिगा सवार छह व्यक्तियों के चोटे आई हैं व बोलेरो सवार ड्राइवर के भी मामूली चोट आई है सभी को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवा दिया गया है

अर्टिगा सवार घायल व्यक्तियों के नाम

1. श्वेता पुत्री प्रेम क्षेत्रीय निवासी क्लिमेंट टाउन देहरादून

2. शिवम गुरंग पुत्र राम बहादुर ना चौधरी

3. नेहा क्षेत्रीय पुत्री राम बहादुर

4. अंकिता छेत्री पुत्री बल बहादुर समस्त निवासी गण उपरोक्त

5. अनिकेत बिष्ट निवासी प्रेम नगर देहरादून चालक

6. अनमोल पुत्र अजब सिंह निवासी धर्मशाला रानीपुर मोड़ हरिद्वार
बोलेरो चालक ओमप्रकाश पुत्र दर्शन लाल निवासी पोखरा पौड़ी गढ़वाल हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!