पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

रूद्रपुर में भी बनेगा विभाजन विभषिका स्मृति स्थल, सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा

युवा सिक्ख सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर पहुॅचकर भारतीय जनता पार्टी के युवा सिक्ख सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी का अभार व्यक्त किया।

ये की घोषणा

1947 में देश के अमर शहीदों को स्मरण करने के लिए पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है, जल्द ही रूद्रपुर में भी विभाजन विभषिका स्मृति स्थल का निर्माण कराया जायेगा।
आनन्द कारज एक्ट जो मन्त्रीमण्डल ने निर्णय लिया है, उस आनन्द कारज एक्ट को भी वह बहुत जल्दी लागू करेंगे।

पांच लाख तक के किसानों के लोन पर स्टाम्प ड्यूटी की छूट पहले की तरह जारी रहेगी।

वर्ग चार की जो नियमितीकरण की पोलिसी है, उसको अभी आगे बढ़ाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि यहॉ से ट्रेन अमृतसर तक के लिए चले, पुनः रेलमंत्री से आग्रह किया जायेगा और इसे प्रमुख एजेन्डे में शामिल किया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा 100 से भी ज्यादा बार ब्लड डॉनेट करने वाले जगदीश सिंह गोल्डी, दिलजीत सिंह, हरविन्दर सिंह चुघ को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सीएम धामी ने कहा कि सभी का सहयोग, प्रेम व एकजुटता ही है जो हमें विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश में अनेकों-अनेकों विकास कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होेने सभी दशमेश से लेकर समस्त देवी देवताओं को नमन करते हुए प्रार्थना की कि उनके अन्दर जो राज्य की सेवा करने का भाव है, और समाज को आगे पहुचाने का हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है, वह संकल्प और मजबूत हो, यह सेवा भाव हमारे अन्दर दिन प्रतिदिन बढ़ता रहे, जिससे अपने दायित्वों के साथ न्याय कर सकूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई को आबाद करने में सिक्ख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। प्रथम गुरू गुरूनानक से लेकर दशमेश गुरूओं के किसी न किसी रूप में चरण पड़े और आशीर्वाद मिला है और उनके आशीर्वाद से यह धरती लगातार ये धरती कृषि के क्षेत्र में, उद्योग के क्षेत्र में, एवं विकास के क्षेत्र में आज पूरे हिन्दुस्तान के अन्दर एक लधु भारत (मिनी इण्डिया) के स्वरूप का संदेश पूरे विश्व में जाता है।

उन्होंने कहा कि गुरूनानक जी से लेकर गुरू तेगबहादुर जी तक समस्त गुरूओं ने राष्ट्र को प्रथम रखा और पूरे राष्ट्र और धर्म को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया, इसके लिए उन्होंनेे जितनी कुर्बानिया दी वह हम सब भली भांति जानते है। इसलिए आज भी हम उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो श्रद्धापूर्वक शहजादों की कुरबानी पर वीर बाल दिवस मनाने का संकल्प लिया था और पूरे देश में वीर बालदिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि सिक्ख भाईयों का देश के लिए जो योगदान है, उसको शब्दों में व्यक्त कर पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जो एक भारत, श्रेष्ठ भारत का ध्यय वाक्य है,
इस वाक्य को जीवंत करने का कार्य कोई कर रहा है तो हमारी सिक्ख पम्परा है। उन्होने कहा सिक्खों द्वारा नानकमता साहिब में हमेशा लगंर की व्यवस्थ रहती है, जगह-जगह पीयाउं लगाकर व गुरूद्वारों द्वारा लगंर की व्यवस्था कर भूखों को भोजन कराकर सिक्खों द्वारा जिस सेवा भाव से कार्य किया जाता है वह सराहनीय है।

उन्होने कहा हमारे प्रधानमंत्री जी के नेृत्तव में जो हमारी डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर उलझे हुए मामले हो, चाहे वह कर्मचारी की बात हो, चाहे वह अन्य वर्ग की बात हो हर किसी मामलों में हमारा सकारात्मक रूप रहता है हम चीजों को उलझानें में नही बल्कि सुलझानें में विश्वास रखते है। उन्होने कहा कि आज विदेशों में रहने वाले जो अप्रवासी भारतीय हैं, हरविन्दर साहब में कन्ट्रीब्यूशन रेगूलेशन एक्ट एफसीआरए में परिवर्तन करके वहां बिना परेशानियों के दान मिल सके व लगंर में जीएसटी ना लगें इसकी चिन्ता भी हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा की है। उन्होने कहा मोदी जी द्वारा करतापुर साहब नानक साहिब में 120 करोड़ की लागत से कोरीडोर की व्यवस्था करने का काम भी नरेन्द्र मोदी ने किया है।

1984 के दगों पर भी एसआईटी बनाकर जेल भेजने का कार्य की बात हो या फिर अफगानिस्तान की तालिबानी हुकुमत से पवित्र गुरूगन्थ साहब को हिन्दुस्तान लाने का कार्य भी प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। उन्होने कहा प्रधानमंत्री जी द्वारा जो हमें नो रत्न सर्मिप्ति किये गये हैं, उसमें से एक रत्न हमारा गोविन्दघाट से हेमकुण्ड साहब तक बनने वाला रोपवे है, जिससे 19 किमी. की पैदल चलने वाली चढ़ाई 9 मिनट में पूरी हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के पश्चात उनके द्वारा कठौर कदम उठाए गए है।उन्हों नकल रोकने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून, धर्मान्तरण विरोधी कानून, लैण्ड तथा लव जेहाद, महिला आरक्षण पर काम किया है और जल्द ही प्रदेश में यूनिर्फाम सिविल कोड लागू किया जायेगा।

इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश बलदेव सिंह ओलख, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक शिव अरोरा, त्रिलोक सिंह चीमा, अरविन्द पाण्डे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम का संचालन गुरविन्दर सिंह चण्डोक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, सहित उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग सरदार इकबाल सिंह, किसाना आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कमल जिन्दल, सहित विकास शर्मा, भारत भूषण चुघ, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा के अलावा जनसमूह उपस्थित था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!