देहरादून : कोरोना काल में अपनी जान की परवाह करे बिना लोगों की मदद में हमेशा अग्रणी रहे कोरोना वॉरियर्स को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया सम्मानित । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड पाबौ, गडिगांव स्थित शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद ध्यान सिंह नेगी स्मृति द्वार और राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज में अतिरिक्त कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।
इस अवसर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी सहायिका, आशा कार्यकत्री एवं महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी सहित अनेक लोगों को उपहार, प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उन्हें शॉल ओढाकर सम्मानित किया। उन्होने राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज, गडिगांव का नाम शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद ध्यान सिंह नेगी के नाम से किये जाने और विद्यालय में अन्य कार्यों के लिए 1 लाख की धनराशि दिये जाने की भी घोषणा की।
सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है, उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है
विपक्ष पर साधा निशाना ।
विपक्ष पर महाराज ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार विकास की ओर अग्रसर है और वही कांग्रेश आपसी लड़ाई झगड़े में सार्वजनिक रूप से सामने दिखाई दे रही है।