पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

थराली : सौरव बधाणी सेना में बने अफसर, क्षेत्र में खुशी की लहर

चमोली जनपद के विकासखंड थराली के अन्तर्गत घनियाल गांव के सौरव बधाणी सेना में अफसर बने है,देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी ने देश को कई जांबाज अफसर दिए हैं।सौरभ के सेना में अधिकारी बनने पर उनके गांव घनियाल सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है,

सौरभ के अपने गांव घनियाल पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका फूल- मालाओं तथा मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्र सौरभ बधाणी ने शनिवार को पासिंग आउट परेड में सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने हुनर का परिचय दिया सौरभ के पिता हरीराम बधाणी लोक निर्माण विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा माता गृहणी हैं,

उनके पिता हरीराम बधाणी ने बताया सौरभ बचपन से ही होनहार छात्र था उनकी पढ़ाई कक्षा 6 से 12वीं तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुई उसके बाद NDA के माध्यम से सेना में सौरभ का चयन हुआ और आईएमए के कठिन प्रशिक्षण के बाद सेना में अफसर बने। उनके शानदार प्रदर्शन पर उन्हें सिल्वर मेडल प्रदान किया गया सौरभ का छोटा भाई पंकज पंतनगर से इंजीनियरिंग कर रहा है,

उनकी दो बहने हैं एक इंजीनियर तथा दूसरी मेडिकल के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। सौरभ को सेना में अफसर बनने पर उनके परिजनों, पर्वतीय पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष पिमोली,प्रेस क्लब थराली के अध्यक्ष राकेश सती,पीपीए के थराली अध्यक्ष केशर सिंह नेगी,आईसीडबल्यूजे थराली के अध्यक्ष रमेश जोशी,

नोटरी रमेश चंद्र थपलियाल, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा,मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा,पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, प्रमुख कविता नेगी,पूर्व प्रधान गोपाल सिंह फर्शवाण,भगवत सिंह फर्शवाण,इंद्र सिंह फर्शवाण,पूर्व विधायक डॉक्टर जीतराम,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह,खिलाफ सिंह रावत,

प्रधान दीपा देवी, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, हरी राम बधाणी, गजेंद्र बधाणी, महावीर बधाणी, मादी राम, दीपा देवी, नेन राम बधाणी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों आदि ने सौरभ को बधाई दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!