मौसम विभाग का अलर्ट
भारी बारिश के कारण कल रहेगें स्कूल बंद
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में भारी से बहुत भारी वर्षा / ओलावृष्टि / आकाशीय बिजली गिरने / तेज हवा चलने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में।अलर्ट किया गया जारी ।
निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 16.10.2021 को अपराह्न: 1:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 18 अक्टूबर, 2021 को उत्तराखण्ड के हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून, टिहरी व पौड़ी जनपदों के अनेक स्थानों भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ-साथ उत्तराखण्ड राज्य के कुछ स्थानों में मध्यम से तीव्र गर्जन के साथ आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि तथा झक्कड़ (60-70 कि.मी.प्र.घ. से 80 किमी. प्र.घ. तक तीव्र) होने की भी संभावना व्यक्त की गयी है।