प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी शुरू
प्रदेश में जैसे जैसे कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य होते जा रहे हैं स्कूल खोलने की तैयारियां भी जोर पकड़ने लगी हैं। अभी तक शिक्षक भले ही स्कूल जा रहे थे लेकिर अब सरकार स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अपने बयान में कहा है कि जल्द इस दिशा में कदम उठाए जायेंगे।
बताया जा रहा है कि पहले चरण में कक्षा 6 से बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि तीसरी लहर को लेकर भी सरकार खासी आशंकित है। ऐसे में एकदम कोई कदम नहीं उठ रहे हैं।
लेकिन जानकारों की राय में सुरक्षा उपायों के साथ स्कूलों का खोला जाना जरूरी है। ऑनलाइन पढ़ाई से हालांकि बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की जा रही हैं लेेकन बच्चे ऑनलाइन क्लास में जुड़ने से बच रहे हैं।
वहीं कई जगहों पर नेटवर्क व संसाधनों की दिक्कतें सामने आ रही हैं। ऐसे में अब सरकार ने स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।