सीएम धामी की लोकप्रियता पर युवा और मातृशक्ति की मुहर
उत्तरकाशी में पहली बार किसी राजनेता के स्वागत में दिखा बड़ा जनसैलाब
राज्य हित में सख्त फैसले लेकर जीता जनता का विश्वास
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। हल्द्वानी, कपकोट (बागेश्वर) और टिहरी के बाद अब उत्तरकाशी में सम्पन्न दीदी भुली कार्यक्रम में सीएम धामी के स्वागत को उमड़े भारी जनसैलाब ने मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता पर मुहर लगाई है।
मुख्यमंत्री धामी सोमवार को उत्तरकाशी पहुंचे थे। उनके स्वागत को हजारों लोग उमड़ पड़े। महिलाओं और युवाओं ने फूलों की वर्षा से सीएम का जोरदार स्वागत किया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उत्तरकाशी में किसी राजनेता के स्वागत में पहली बार इतना बड़ा जनसैलाब दिखाई दिया है। यह सीएम धामी की लोकप्रियता ही नहीं बल्कि राजनीति में उनके बढ़ते कद का परिचायक भी है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेशवासियों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिस प्रकार सख्त से सख्त फैसले लिए हैं, उससे आम लोगों खास तौर पर महिलाओं और युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ी है। देश का सख्त नकल कानून बनाकर सीएम धामी ने जिस प्रकार नकल माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त किया है, उससे धामी युवाओं के खास चेहते बन गए हैं। अब प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो रही हैं और योग्य अभ्यर्थी चयनित होकर आ रहे हैं।
नारी सशक्तिकरण की दिशा में उत्तराखंड दूसरे राज्यों के सामने उदाहरण पेश कर रहा है। महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। इसके साथ ही अन्य कई कल्याणकारी योजनाएं भी महिलाओं के लिए शुरू की गई हैं। इससे महिलाओं के बीच भी सीएम धामी की लोकप्रियत बढ़ी है।