देश के लिए बेहद दुखद खबर सामने आ रही है अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि कामेंग सेक्टर के हाई एल्टिट्यूड वाले क्षेत्र में एवलॉन्च में फंसे सेना के सातों जवानों की मौत हो गई है। सभी जवानों के शव एवलॉन्च वाली जगह से बरामद किए गए हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट किया कि अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन की चपेट में आए भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने से गहरा दुख हुआ. इन वीर जवानों ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई. मैं उनके साहस और सेवा को सलाम करता हूं. उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
सैनिकों के शवों को आगे की औपचारिकताओं के लिए हिमस्खलन स्थल से निकटतम सेना चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित किया जा रहा है। बता दें कि जिन इलाके में बर्फीले तूफान और एवलॉन्च की घटना हुई, वहां पिछले कई दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही थी सैन्यकर्मी एक गश्ती दल में शामिल थे, वे रविवार को आए हिमस्खलन में फंस गए थे।
राज्य के चार राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 731 से ज्यादा सड़कें बंद कर दिए गए थे। इलाके के चीन से सटा होने की वजह से यहां पर सेना के जवान गश्त लगाते रहते हैं। गश्त के दौरान ही ये हादसा हुआ। हादसे के बाद सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटी थी। बचाव कार्यों में सहायता के लिए विशेष टीमों को एयरलिफ्ट किया गया, क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी के कारण मौसम अभी भी काफी खराब बना हुआ है।