पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

बचे हुए पांच और वार्डों में नगर निगम ने किया senitization

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों, वार्ड के मोहल्लों/सड़क/गली, व्यवसायिक प्रतिश्ठान/आवासीय क्षत्रों में दक्षता के साथ छिडकाव नगर निगम द्वारा पूर्व से नियमित रूप से कराया जा रहा है। 100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेषन के कार्य के अन्तर्गत आज अवषेश 5 वार्डों सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहंवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी में सैनिटाईजेषन का कार्य किया गया, जिसमें 10 ट्रैक्टर/टैंकर के माध्यम से षहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो में लगभग- 22 हजार लीटर सैनिटाईजर साॅल्यूषन का छिडकाव किया गया। महापौर ने जनता से अनुरोध कर अपील की गयी कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों का पूर्णत्या पालन करें तथा सभी अपने-अपने घरों में रहें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण जैसे-खासी, बुखार, जुकाम, सर्दी आदि दिखाई देते हैं तो तत्काल जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नम्बरों पर सम्पर्क करें। उक्त अभियान के दौरान उपरोक्त वार्डों के मा0 पार्शदगण, वरिश्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0 के0 सिंह, सफाई निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!