नशे के आदि हो रहे युवाओं को SGRR महाविधालय ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक
युवा ही एक देश की नींव होता है जो राष्ट्र को आगे बढ़ाने का कार्य करता है – पार्थ जुयाल छात्रसंघ अध्यक्ष।
आज महाविद्यालय में ऐंटी ड्रग्स के ऊपर एवं नशे की गर्त में जा रहे युवाओं को जागरूक करने हेतु कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में एक शानदार एवं प्रेरित करने वाले नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
जिस में महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल, चीफ़ प्रोक्टर डॉ संदीप नेगी, अन्य शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।
छात्रसंघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल ने बताया की कि हम स्वयं एक युवा है एवं और आज के इस दौर में जिस प्रकार से युवा ड्रग्स की एवं नशे की ग्रिफ़्त में जा रहा है ये एक मंथन करने वाला विषय है क्योकि युवा ही एक देश की नींव होता है जो राष्ट्र को आगे बढ़ाने का कार्य करता है
इसलिए हमे हर संभव प्रकार से आज के युवा को नशे के इस सिकंजे से बाहर लाना होगा।