अल्मोड़ा: मुन्ना भाई वाली फिल्म तो देखि होगी ठीक वैसा ही एक मामला अल्मोड़ा का प्रकाश में आया है यहाँ शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे नियुक्ति पाने का एक और मामला सामने आया है। शिक्षा मित्र के पद पर तैनात एक महिला शिक्षिका के स्नातक का अंकपत्र जांच में फर्जी पाया गया है। विभाग ने महिला शिक्षा मित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से विकास खंड चौखुटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालंगवाड़ी में तैनात एक महिला शिक्षा मित्र के स्नातक अंतिम वर्ष का अंकपत्र जांच के लिए ‘दि ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड’ को भेजा गया था। जांच के दौरान महिला शिक्षा मित्र का अंकपत्र व रजिस्ट्रेशन दोनों फर्जी पाए गए है।
विभाग ने महिला शिक्षा मित्र को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है। अगर शिक्षिका द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो विभागीय नियमों के अनुसार उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिले में शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान इससे पहले भी 2 मामले पकड़ में आ चुके है। जिसमें ताड़ीखेत ब्लॉक की एक महिला शिक्षा मित्र व हवालबाग ब्लॉक का एक हेडमास्टर शामिल था। विभाग द्वारा दोनों की सेवाएं पूर्व में ही समाप्त की जा चुकी है।
दरअसल, स्टूडेंट्स गार्जियन टीचर वेलफेयर कमेटी की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कई शिक्षकों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति पाई है। एसआईटी ने 2018 में इसकी जांच की थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिले में प्रारंभिक शिक्षा में तैनात 2556 शिक्षकों के 12,396 प्रमाणपत्रों की जांच होनी है। जिसमें करीब 7 हजार से अधिक प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। जबकि शेष प्रमाणपत्र विभाग द्वारा जांच के लिए संबंधित संस्थानों को भेजे गए है।