दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उत्तराखंड (हरिद्वार) की वंदना कटारिया ने दागा भारत के लिए पहला गोल, 2-1 से आगे
देहरादून : टोक्यो ओलिंपिक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे मुकाबले में उत्त्तराखण्ड के हरिद्वार निवासी अनुभवी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने मैच का पहले गोल दागकर 1-0की बढ़त दिला दी। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी। दक्षिण अफ्रीका ने भी पलटवार करते हुए मैच को बराबरी पर ला दिया। पहले हाफ तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर थी। दूसरे हाफ के शुरुआती दौर में ही भारत ने एक और गोल कर 2-1 से बढ़त बना ली है।