सुरेश मनमौजी द्वारा रचित जौनसारी काव्य संग्रह “ऐला का जिमदार”(आज का किसान)का हुवा विमोचन
सुरेश मनमौजी द्वारा रचित जौनसारी काव्य संग्रह “ऐला का जिमदार”का विमोचन बाबा केदारनाथ पौराणिक मंदिर भटाड मैं संपन्न हुआ लेखक सुरेश मनमौजी ने कहा की इस काव्य संग्रह में 58 कविताएं हैं जो पर्यावरण खेती-बाड़ी संस्कृति संरक्षण सामाजिक जन जागरूकता पर आधारित है 120 पेज की किताब में जौनसारी भाषा का प्रयोग किया गया है
डोखरे ता जान्दा, मेरो जोनसार, राति_रिवाज आईगा विशू, सेजा समाज इससे पूर्व सुरेश मनमौजी द्वारा 2012 में प्रथम जौनसारी काव्य संग्रह अपणा रिवाज प्रकाशित किया गया था
इस अवसर पर मंदिर के भंडारी रामदत्त नौटियाल, रतन दत्त नौटियाल, लच्छीराम नौटियाल, सुनील नौटियाल, राजेंद्र थपलियाल ,केशवराम नौटियाल ,वीरेंद्रनाथ , रोशन दास ,प्यारों देवी दीपो देवी शूरजी देवी, बिजला नाथ, शीना देवी मनीषा संकल्प इशिता इशिता अनंतनाथ आदि लोग उपस्थित थे।