पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

ऋषिकेश में पंखे पर लटका मिला राजस्थान निवासी, पत्नी के साथ ऋषिकेश में रह रहा था

ऋषिकेश। योग नगरी एम्स ऋषिकेश से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है यहाँ एक दम्पति ने पंखे पर लटककर जान दे दी है बताया जा रहा है की मृतक राजस्थान निवासी है और पत्नी के साथ ऋषिकेश में रह रहा था। पत्नी ऋषिकेश में नर्स का काम करती है। पुलिस को उसका शव किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला। हैरत की बात यह है कि युवक की पत्नी मातृत्व अवकाश पर घर गई हुई थी और वह 28 अक्टूबर को यहां उसकी गैरमौजूदगी में पहुंचा। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

उपनिरीक्षक शिवराम के मुताबिक आवास-विकास क्षेत्र में किराए के कमरे पर रहने वाली नर्स के पति रमेश प्रजापति (27) निवासी झुंझुनू, राजस्थान ने देर रात पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बताया कि रमेश की पत्नी मातृत्व अवकाश पर है। घटना के वक्त वह रमेश के साथ नहीं, बल्कि राजस्थान में अपने मायके गई हुई थी।

उप निरीक्षक ने बताया कि कमरे की तलाशी में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें रमेश ने खुद की मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। दावा है कि सुसाइड नोट में परिवार के लोगों को परेशान नहीं किए जाने की बात भी अंकित है। परिजनों को इस बाबत सूचित कर फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। मृत्यु के सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!