स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया।
स्वामी विवेकानंद जी ने आध्यात्मिकता साथ विचारों और दृष्टि में धर्म पुनरोत्थान एवं राष्ट्र निर्माण की संकल्पना में युवाओं की भूमिका पर बहुत बल दिया। भारतीय अध्यात्म और संस्कृति की पताका को सम्पूर्ण विश्व मे फहराने का कार्य स्वामी जी द्वारा शानदार तरीके से किया गया।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसजीआरआर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसे प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास कोहली पूर्व छात्रसंघ महासचिव विपिन भट्ट जिला संयोजक चंदन नेगी और महानगर सह मंत्री राहुल जी तथा छात्र नेता पार्थ जुयाल, अनुज नेगी, आयुष कंसवाल, शालिनी रमोला, अक्षत रमोला आदि मौजूद रहे। छात्र नेता पार्थ जुयाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को उनके मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक युवा तक उनके विचार को पहुंचाना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मकसद है।