पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

बड़ी खबर: स्वास्थ्य मंत्री को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी ने मारी गोली

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर कोई क्या कर सकता है, रविवार का दिन ओडिशा की राजनीति में एक काला अध्याय बन गया। यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एक पुलिस अफसर ने तबातोड़ फायरिंग कर उनकी नृशंस हत्या कर दी। स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
ज्ञात रहे कि ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर नब किशोर दास रविवार दोपहर एक बजे झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सीएम ने मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि वो सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई पहल की थी.
बताते चलें कि नब किशोर दास ने ओडिशा की झारसुगुड़ा सीट से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए. इसके बाद 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते. 2014 में भी कांग्रेस से जीते. साल 2019 का चुनाव वे बीजू जनता दल से लड़कर लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए.
नब किशोर ओडिशा सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक थे. उनके पास संबलपुर, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के कई बैंकों में 45.12 लाख रुपए से अधिक रकम जमा है. नब किशोर दास हाल ही में भारी-भरकम दान कर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था. दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे.
उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!