राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौठी में अध्यनरत स्वाति चौहान का मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति 2025 में दूसरी बार चयन,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौठी में अध्यनरत कक्षा चार की छात्रा स्वाति चौहान का चयन माननीय मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति 2025 में दूसरी बार हो गया है
मैं वीर विक्रम सिंह नेगी खेल समन्वयक चकराता व सहायक अध्यापिका ज्योति जोशी और बालिका के माता-पिता का आभार व्यक्त करते हुए स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं सुरेश कुमार (मनमौजी)प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौठी विकासखंड चकराता जनपद देहरादून