पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

स्लाइडर

तस्कर वांछित इनामी अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • तस्कर वांछित इनामी अभियुक्त को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामनगर नैनीताल जनपद में लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर महोदय के पर्यवेक्षण में व श्री आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में कोतवाली रामनगर में वांछित 500 रूपये ईनामी अभियुक्त मुल्ला ताहिर पुत्र तालिब हुसैन निवासी ग्राम नवदिया थाना किला जनपद बरेली उ0प्र0 जो विगत काफी समय से लगातार फरार चल रहा था तथा पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये जा रहे थे वांछित ईनामी अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली रामनगर में *1-* मुकदमा अपराध संख्या-21 धारा 8/21/29 एन0पी0एस0एक्ट ,*2-* मुकदमा अपराध संख्या- 596/21धारा 8/21/29 एन0पी0एस0 एक्ट *3-* मुकदमा अपराध संख्या- /21 धारा 8/21/29 एन0पी0एस0 एक्ट, *4-* मुकदमा अपराध संख्या- 657/21धारा 8/21/29 एन0पी0एस0 एक्ट *5-* मुकदमा अपराध संख्या- 658/21 धारा 8/21/29 एन0पी0एस0 एक्ट, *6-* मुकदमा अपराध संख्या- 12/21 धारा 8/21/29 एन0पी0एस0 एक्ट तथा अन्य मुकदमा में थाना कठघर मुरादाबाद थाना पकवाड़ा में अभियोग पंजीकृत है। वांछित ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रामनगर पुलिस टीम मनोज सिंह नयाल चौकी प्रभारी गर्जिया, कानि0 ललित राम के द्वारा लगातार पतारसी सुरागरसी की जा रही थी जिसके फलस्वरूप दिनांक 18-08-2021 को वांछित 500/- ईनामी अभियुक्त मुल्ला ताहिर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में

मनोज सिंह नयाल चौकी प्रभारी गर्जिया कोतवाली रामनगर

2- उप निरीक्षक देवनाथ गोस्वामी पुलिस कार्यालय नैनीताल

3- कानि0 ललित राम कोतवाली रामनगर

4- कांस्टेबल विनोद यादव

5- कांस्टेबल सोनूl

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!