नैनीताल कालाढूंगी रोड में घटगड़ के समीप पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में दो महिला पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार अन्य 20 लोग चोटिल हो गए। सूचना के बाद पहुंची कालाढूंगी पुलिस टीम ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में एचसीएल कंपनी के 21 कर्मचारी घूमने के लिए नैनीताल आए हुए थे। रविवार शाम वह टेंपो ट्रैवलर से वापस लौट रहे थे, तभी घटगड़ के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। चालक ने नियंत्रण पाने का प्रयास किया, मगर वाहन सड़क पर पलट गया। इस बीच दो महिला पर्यटक वाहन के नीचे फंस गए। हादसा होता देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। इस बीच दो महिला पर्यटक बुरी तरह वाहन के नीचे दबी हुई थी। एसओ नंदन सिंह रावत ने दो महिला पर्यटकों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान जैया शाकिया पुत्री ओमकार निवासी रवावा एटा यूपी और सलोनी दूबे के रूप में हुई है।
वाहन चालक ब्रेक फेल होने के कारण हादसा होने की बात कर रहा है। बचाव टीम में एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली रामनगर सीओ बलबीर सिंह भाकुनी, सुरेंद्र धामी समेत तमाम कर्मचारी जुटे रहे।