विधानसभा चुनावों से पहले अपने कुनबे को बढ़ाने का काम सभी राजनीतिक दल बाखूबी कर रहे हैं। चाहे बड़े सेलिब्रिटीज हों या फिर अन्य दलों के बड़े नेता, पार्टी में शामिल होने और दलबदल का खेल लगातार जारी है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़े नाम को अपने साथ जोड़ लिया है।
WWE के रेसलर खली आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। खली को आज दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है। बता दें खली हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका असली नाम दलीप सिंह राणा है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद खली ने पीएम मोदी की तारीफ की है।
द ग्रेट खली का कहना है कि वह भाजपा में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे पैसे कमाने होते तो मैं अमेरिका में रहता। लेकिन मुझे अपने देश के प्रति प्यार है। इसलिए मैं भारत लौट आया। उन्होंने कहा कि मोदी के रूप में देश को एक सही प्रधानमंत्री मिला है। मुझे लगा कि मुझे भी देश में रहकर देश के लिए काम करना चाहिए।
खली ने कहा कि मोदी और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा जहां भी भाजपा मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूं। बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में खली कंट्री बीजेपी के लिए खासा फायदेमंद साबित हो सकती है।
गौरतलब है कि 7 फीट 1 इंच लंबे द ग्रेट खली WWE के चैंपियन रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वह टीवी शो बिग बॉस के भी कंटेस्टेंट रह चुके हैं। बता दें कि WWE में जाने से पहले खली पंजाब पुलिस में एसआई के पद पर थे। पांच राज्यों में हो रहे चुनावों में भाजपा को खली का कितना फायदा मिलता है, यह तो देखने वाली बात होगी।