चमोली जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र थराली में मुन्नी देवी शाह ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में हरी झंडी देकर एक एंबुलेंस की सौगात दी । मुन्नी देवी शाह एक निजी कार्यक्रम में एंबुलेंस जनता के लिए समर्पित करते हुए कोरोना की तीसरी लहर का अंदेशा लगाते हुए कहा कि ऐसे समय में अस्पताल में व्यवस्थाओ को चाक.चौबंद बनाने के लिए एम्बूलेंस काफी कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले चिकित्साप्रभारी के द्वारा उनसे एक एम्बुलेंस एवं कुछ मशीनों की मांग की गई थी जिसमे से आज उन्होंने अपनी विधायक निधि से अस्पताल को एक एम्बुलेंस भेंट की है। उन्होंने बताया कि अपनी विधायक निधि से वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें भी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने कहा कि अस्पताल को विधायक निधि से एम्बुलेंस मिली है जिसका लाभ प्रत्यक्ष तौर पर थराली के आम जनमानस को मिलेगा और समय पर एम्बुलेंस की मदद से मरीजो को अस्पतालो तक पहुंचाकर सही समय पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा।
- June 30, 2021
- by : Pahad Samvad
- 0