19 को वोट देने जायेंगे तो ये दस्तावेज रखे साथ, अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर करें सम्पर्क

19 अप्रैल, 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में उप जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचाराम चौहान ने अवगत कराया है कि जिन मतदाताओं को अपने बूथ की जानकारी नहीं है, वह टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या Play Store से Voter Helpline APP डाउनलोड कर, अपने फोटो पहचान पत्र संख्या के आधार पर अपना वोटर क्रमांक व बूथ के विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिन मतदाताओं के पास मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC CARD) नहीं है, वह मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघर में जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, भारतीय पासपोर्ट, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, केन्द्र/राज्य सरकार लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदो/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार आदि के माध्यम से अपनी पहचान स्थापित करके मतदान कर सकते हैं।

अतः जनपद के सभी सम्मानित नागरिकों/जन प्रतिनिधियों/मतदाताओं से अपील की है कि मतदान तिथि दिनांक 19-04-2024 की प्रातः 07:00 बजे से सांय 05:00 बजे के मध्य अपने-अपने बूथ पर फोटो परिचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित किये गये वैकल्पिक दस्तावेजों में से काई एक दस्तावेज बूथ पर अवश्य साथ लेकर जाएं और शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग अनिवार्यतः मतदान करें।

 Pahad Samvad

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *