पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

पेपर लीक मामले में यहां रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय (VDO, VPDO आदि) भर्ती परीक्षा धांधली में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मामले में अब रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में यह अब तक की 23वीं गिरफ्तारी है। एसटीएफ द्वारा परीक्षा लीक मामले में जांच पंतनगर यूनिवर्सिटी में रिटायर्ड अधिकारी तक पहुंच गई है। एसटीएफ ने गहन पूछताछ और साक्ष्य / इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर दिनेश चंद्र जोशी, रिटायर्ड A.E.O. (असिस्टेंट एस्टेब्लिसमेंट ऑफिसर) को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त वर्तमान में कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में रहता है।

दिनेश चंद्र जोशी वर्ष 2006 से 2016 तक परीक्षा सेल पंतनगर यूनिवर्सिटी में कार्यरत रहा। यूनिवर्सिटी के परीक्षा और प्रिंटिंग कार्य के लिए लंबे समय से (UKSSSC) परीक्षा प्रिंटिंग प्रेस आरआईएमएस (RIMS) लखनऊ के लोगों से जुड़ा था। जहां से परीक्षा के पूर्व में प्रश्न पत्र एक मध्यस्थ के माध्यम से प्राप्त कर हल्द्वानी और आसपास में छात्रों को दिए गए, जिसके एवज में 80 लाख रुपए मिले थे। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद महत्वपूर्ण कड़ियां इस मामले में जुड़ती जा रही हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!