सेमेस्टर एवं सीबीसीएस लागू करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित
दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी समिति
राज्य में रूसा फेज-3 में प्रस्तावित कार्यों के क्रियान्वयन हेतु तैयारियों के दिये निर्देश
देहरादून, राज्य के सभी राजकीय विश्वविद्यालयों में एक माह के भीतर रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी अन्यथा विश्वविद्यालयों को इन पदों से हाथ भी धोना पड़ सकता है। इसके अलावा विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रणाली लागू करने के लिए शासन स्तर पर उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जायेगा जो दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। राज्य में रूसा फेज-3 के तहत प्रस्तावित कार्यों के यथा समय क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग सभी प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों के साथ रूपरेखा तैयार करेगा।
यह बात उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सभी राज्य विश्वविद्यालयां के कुलपतियों को वर्षों से रिक्त चल रहे शैक्षिणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर एक माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं। जो विश्वविद्यालय रिक्त पदों को भरने में विफल रहेगा उनके रिक्त पदों को भविष्य में निरंतरता नहीं दी जायेगी। नई शिक्षा नीति के तहत सीबीसीएस प्रणाली को राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लागू करने के लिए शासन स्तर पर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें कुलपति, निदेशक उच्च शिक्षा, सलाहकार उच्च शिक्षा एवं प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा शामिल होंगे। समिति सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श कर दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। राज्य में रूसा फेज-02 की सफलता के बाद भारत सरकार ने रूसा फेज-03 की स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर फेज-03 के तहत प्रस्तावित कार्यों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव उच्च शिक्षा विनोद प्रसाद रतूड़ी, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डा. पी.पी. ध्यानी, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो. एन.के. जोशी, कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रो. एन.एस. भण्डारी, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो. सुरेखा डंगवाल, निदेशक उच्च शिक्षा डा. कुमकुम रौतेला, अपर सचिवएम.एम. सेमवाल, सहालकार रूसा प्रो. एम.एस.एम रावत, प्रो. के.डी. पुरोहित, उप सचिव शिवस्वरूप त्रिपाठी, कुलसचिव दून विवि मंगल सिंह मद्रवाल, कुलसचिव कुमाऊं विवि दिनेश चन्द्रा, अनु सचिव ब्योमकेश दुबे, अनुभाग अधिकारी भवानी राम आर्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।