पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड केदारखण्ड मानसखंड स्लाइडर

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी की आईपीएस परीक्षा पास

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज जारी हो गए है। लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। जिसमें हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वी रैंक हासिल की है। वहीं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। हरिद्वार की अदिति तोमर ने 247वी रैंक हासिल की है। उनके भाई असिस्टेंट कमिश्नर हैं। वहीं पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने भी आईपीएस की परीक्षा पास कर ली है। कुहू ने 178 रैंक हासिल की है। वह बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी है।

गौरतलब है कि इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। यूपीएसी में सफलता पाने वाले 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य वर्ग, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!