पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड स्लाइडर

हादसा : जागड़े से लौट रहे श्रद्धालुओं की यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग घायल

जागड़े पर्व पर लखवाड से आ रही गाडी दुर्घटनाग्रस्त

आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को द्वारा फोन सूचना मिली एक यूटिलिटी गाड़ी जुड्डो रोड पर थैना रोड खड्ड पर अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया है, इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालसी मय पुलिस बल के रेस्क्यू उपकरण के साथ मौके पर रवाना हुए और इसकी जानकारी उच्चाधिकारीगणों, आपदा कंट्रोल तथा एसडीआरएफ व 108 को भी दी गई, मौके पर पहुंचकर घायलों का ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर तत्काल घायलों को प्राइवेट वाहन के माध्यम से पीएचसी कालसी भेजवाया गया, दुर्घटना ग्रस्त गाड़ी यूटिलिटी no. Uk07ca 5702 जिसको चालक सिक्कू दास पुत्र श्री बेल्मू नि0 ग्राम धनाशू थाना कालसी, देहरादून चला रहा था, जो की मौके पर मौजूद था, पूछताछ पर इसने बताया कि आज अपनी यूटिलिटी गाड़ी से लखवाड़ से विकासनगर बाजार आ रहे थे गाड़ी में 10 लोग सवार थे, जब बोसान बैंड से करीब 3 किमी पहले लखवाड की तरफ रोंडा बैंड नाला पर गाड़ी की ब्रेक फेल होने के कारण साइड लगाने पर गाड़ी नाले में गिर गई, गाड़ी में सबार 8 लोगो को चोटे आई 3 व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई है, घायलों का उपचार चल रहा है।

नाम पता घायल व्यक्ति

1- सरदार सिंह चौहान पुत्र दलीप सिंह चौहान नि0 लाइन जीवन गढ़ थाना विकासनगर उम्र 53वर्ष।

2- दीपिका पुत्री रिंकू दास नि0 लखवाड़ थाना कालसी उम्र 12वर्ष।

3- मनीषा पुत्री दौलतराम नि0 कटा पत्थर विकासनगर उम्र 17 वर्ष।

4- खुशी पुत्री भूपेंद्र सिंह नि0 धर्मावाला थाना सहसपुर उम्र 18वर्ष।

5- विजमा देवी पत्नी बाहदुर नि० लखवाड़ थाना कालसी उम्र 50वर्ष

6- गीता देवी पत्नी मंटू वर्मा नि कालसी गेट थाना कालसी उम्र 45 वर्ष

7- निर्मल देवी पत्नी बाबूलाल नि ग्राम पपड़ियां बड़वाला थाना विकासनगर उम्र 45 वर्ष

8- बाला पत्नी गजराज नि वैनीपुर धामपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर उम्र 45वर्ष।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!