उत्तराखंड के एक और रिजॉर्ट में हुई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जनपद उत्तरकाशी संगम चट्टी इलाके के एक रिसॉर्ट में शुक्रवार 1 दिसंबर को एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला पहले तो आत्महत्या का बताया गया था लेकिन युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है वहीं पुलिस भी इसे संदिग्ध मान रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवती के शव के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है लोग घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं वहीं परिजनों की शिकायत के बाद रिजल्ट के दो कर्मचारियों को भी हिरासत में ले लिया गया है ग्रामीणों ने यौन उत्पीड़न के कारण युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
बता दे की युवती 1 साल पहले से इस रिसोर्ट में काम कर रही थी।
स्थानीय लोग अब इस घटना को अंकिता भंडारी हत्याकांड की घटना से जोड़कर देख रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में शुक्रवार को एक युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी लेकिन जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके की तस्वीर देखकर वह इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं वहीं, सीओ अनुज कुमार का कहना है कि युवती की मौत संदिग्ध (Suspicious Death) लग रही है। ऐसे में शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण साफ हो पाएगा।
दूसरी ओर युवती के परिजनों एवं ग्रामीणों ने रिजॉर्ट के दो लोगों पर युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है।
इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश का सामना रिसोर्ट के दो संबंधित कर्मचारियों को भी करना पड़ा गुस्साए ग्रामीणों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
हालांकि पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हंगाना इतना बढ़ा कि ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया।
ग्रामीण पुलिस से तुरंत कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई है कि यह यौन उत्पीड़न का मामला भी हो सकता है।