पहाड़ संवाद Hindi News Portal of Uttarakhand

उत्तराखंड पर्यटन स्लाइडर

उत्तराखंड, श्रीनगर:हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालुओं ने लहरा दी तलवारें, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में देर रात बवाल खड़ा हो गया. बवाल ऐसा खड़ा हुआ कि हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालुओं ने अपनी तलवार निकाल कर लोगों पर वार करना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ा कि पुलिस ने हमला करने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, स्थानीय लोगों के खिलाफ हाईवे जाम करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है

उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है. पुलिस चारों तरफ शांति व्यवस्था बनाने के लिए दिन और रात ड्यूटी पर लगी है. लेकिन गढ़वाल के श्रीनगर में 3 जून की रात को अचानक उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब हेमकुंड साहिब जा रहे कुछ लोगों की बाइक पर स्थानीय लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए. हेमकुंड साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को यह बात बुरी लगी. इस पर दोनों के बीच विवाद अत्यधिक बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों की भीड़ के ऊपर हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं ने तलवारों से हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. वीडियो वायरल हो रहा था

मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे बस अड्डे पर सिख यात्रियों और स्थानीय युवाओं के बीच विवाद हो गया। इसके एक सिख यात्री तलवार लेकर युवाओं के पीछे दौड़ा। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर आक्रोश है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की गई. ऐसे में पुलिस ने तत्काल फोर्स बुलाकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को घेराबंदी कर जवाड़ी बाईपास के पास से पकड़ा गया. सूचना था कि ये लोग रुद्रप्रयाग की ओर भाग रहे थे.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे (pahadsamvad@gmail.com) Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!