उत्तरकाशी के चार गांवों पर भारी रही बीती रात, कुदरत का टूटा कहर
देव भूमि उत्तराखंड आये दिन आपदा की भेंट चढ़ते जा रहा है
बीती रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से उत्तरकाशी के भटवारी विकशखण्ड के ग्राम सभा जसपुर में बादल फटने से ग्राम सभा मौड़ तथा बाड़ागड्डी के ग्रामसभा में भी भारी नुक्सान की आशंका बताई जा रही है यहां के चार गांवों में कुदरत ने कहर बरपाया है। इन गांवों के नाम हैं मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मांडो गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं। नौ आवासीय भवन इसकी चपेट में आए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसटीएफ और पुलिस पहुंच गई है। लेकिन जानमाल का कितना नुकसान हुआ अभी कुछ पता नहीं है। निराकोट और पनवाड़ी में भी मलबा आने से खासा नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक देर रात अचानक तेज पानी ने सबको अपनी चपेट में ले लिया रात के अंधेरे में कुछ समझ में नहीं आया। अब रात खुलने पर राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है।
बताया जा रहा है बीते रात आई दैवीय आपदा में खबर लिखने तक 3 लोगों की लापता होने की खबर है 3-4 घर पूर्ण रूप से इस दैवीय आपदा की भेंट चढ़े हैं
उत्तरकाशी – लम्बगाँव को जोड़ने वाली मोटर पुल बहने से गाजणा छेत्र का जिल्ला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है