वोट डालने के लिए वोटर कार्ड ही पर्याप्त नहीं बलकि वोटर लिस्ट में नाम भी जरूरी – श्रीमती सैजन्या
उत्तराखंड में आने वाले आम विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पुरी तैयारी कर ली है। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम सूची जारी करते हुए कहा की वोट डालने के लिए वोटर कार्ड ही पर्याप्त नहीं बलकि वोटर लिस्ट में नाम भी जरूरी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल मतदाता केंद्रों की संख्या 11647 जबकि इस बार 635 मतदाता केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता केंद्रों पर पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय समेत पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था रहेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में पुरुष मतदाताओं की संख्या 42 लाख 24 हजार 288 और महिला मतदाताओं की संख्या 39 लाख 19334 है। उन्होंने का कुल मतदाताओं की संख्या 81 लाख 43922 बताई है। साथ कहा कि सर्विस मतदाताओं की संख्या 93964 है। इस साल 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 111458 है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशन तक 297922 मतदाताओं की वृद्धि हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने यह भी बताया कि यह अंतिम आंकड़े नहीं है। उन्होंने बताया कि कई प्रोसेसर अभी भी चल रहे हैं जबकि पूरे हो जाने पर राज्य के सभी मतदाताओं के एग्जिट आंकड़े बताए जाएंगे।