देहरादून: चुनाव जीतने के बाद भी भाजपा प्रदेश में अपनी सरकार का मुखिया (Uttarakhand Chief Minister face) तय नहीं कर सकी है। आखिर बीजेपी सबको चौंकाने वाली है की सीएम चेहरा होगा कौन, सीएम की दौड़ में कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी को कई विधायक शीट छोड़ने को भी तैयार तो कहीं भीतरघात भी देखने को नजर आ रहा है।ये बात सत्य है की भले ही धामी शीट नही निकाल पाए हो लेकिन पिछले 6 महीने में युवा धामी की लोकपिर्यता काफी बढ़ गई है। इस वजह से भी शीट छोड़ने को काफी विधायक उत्सुक नजर आ रहे है। लेकिन सीएम रेस में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत रितु खंडूड़ी रमेश पोखरियाल निशंक, अनिल बलूनी का नाम भी काफी चर्चाओं में नजर आ रहा है, ये देखना बाकी है कि बीजेपी आलाकमान चेहरों को ताज पहनाती है या किसी और के सर ताज पहनाएगी, 20 तक तय हो जायेगा,
शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी अभी तय नहीं हो सकी है। मगर इस बीच खबर है कि 19 मार्च की शाम को विधानमंडल दल की बैठक में सीएम के चेहरे (Uttarakhand Chief Minister face) का एलान हो सकता है और 19 से 22 मार्च के बीच किसी भी दिन शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा।
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी
शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, इसकी तिथि अभी तय नहीं हो सकी है, मगर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई सरकार का शपथग्रहण (Uttarakhand Chief Minister face) समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है।