उत्तराखंड पुलिस ने बीते एक साल में विभिन्न अपराधों में शामिल 445 आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर करीब 175 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
यह जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने एक बयान में दी है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत 900 से अधिक भूमाफिया पर तथा नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड के नाम पर अपराध करने वाले 200 से अधिक आरोपितों पर कार्रवाई की गई है।
इनके अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में घपले के आरोप में अब तक 80 नकल माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
डीजीपी कुमार के अनुसार, पिछले एक साल में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। साथ ही ‘मिशन नशामुक्त देवभूमि 2025’ के तहत 199 ड्रग माफियाओं को जेल भेजा गया। वहीं विशेष अभियान के तहत 538 इनामी अपराधियों को भी पकड़ा गया एवं गुंडा एक्ट के तहत 138 आरोपितों को जिला बदर किया गया है।