देहरादूनः बेरोजगार आबादी के लिहाज से यह डाटा सामान्य हो सकता है लेकिन परीक्षा हाॅल में बैठने वाले अभ्यथियों के लिए यह बड़ा चैलेंज है कि उस परीक्षा में बैठने वाले 80 हजार आवेदकों में से सिर्फ 316 लिए जाने हैं। जी हां यहां बात हो रही है। उत्तराखंड में वन दरोगा भर्ती की। यहां 316 पदों के सापेक्ष 80 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।
कोविड 19 की वजह से रूकी पड़ी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2019 की वन दरोगा भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है। इसके लिए जरूरी तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 316 पदों के सापेक्ष 80 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। यहा परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई के बीच दो पालियों में होगी। और आॅनलाइन होगी। तो हो जाइए तैयार। चुनौती बड़ी है लेकिन यहां काबिल युवाओं को कड़े संघर्ष के बाद शानदार जीत मिलने वाली है।