सीएम धामी के निर्देश पर VC MDDA बंशीधर तिवारी का बड़ा फैसला, ग्रीन दून बनाने के लिए MDDA लगाएगा 1 लाख पौधे
सीएम धामी के निर्देश पर MDDA अब देहरादून को ग्रीन दून बनाने का सपना पूरा करने जा रहा हैं जी हा इस बार मानसून सीजन मे लगभग 1 लाख पौधे लगाने का फैसला MDDA VC बंशीधर तिवारी ने किया हैं।
उनके अनुसार इस बार फलदार वृक्षों को लगाया जायेगा शहर के बाहर, साथ ही जहाँ से जगली जानवरो के आने का डर होता हैं वहा फलदार वृक्ष लगाए जायेंगे वही उनके अनुसार विलुप्त होते बरगद, पीपल और गुलर जैसे पेड भी लगाए जायेंगे।
VC MDDA ने बताया की बिंदाल मे 2 किलोमीटर के पेच को मिनी फारेस्ट के रूप मे विकसित करने का फैसला हुआ इसके अलावा तपोवन और कैनल रोड समेत कई इलाके चिन्हित किये जा रहे हैं जहाँ इन पेड़ो को लगाया जायेगा।