बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी गौर की पुलिस टीम ने घायलों को निकालकर प्राथमिक चिकित्सालय गौचर में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वाहन चमोली से गौचर की ओर जा रहा था। इस दौरान गौचर के बंदरखंड में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वाहन में सवार वाहन चालक सूरज (23) पुत्र गोविंदराम निवासी पनाई गोचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली, मोहित चौहान (17) पुत्र दिनेश सिंह चौहान निवासी चटवा पीपल झिरकोटी थाना कर्णप्रयाग चमोली, जसदेही देवी (65) पत्नी मंगल सिंह चौहान निवासी चटवा पीपल, झिरकोटी, वीरेंद्र सिंह चौधरी (65) पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह चौधरी निवासी किरसाल नौटी थाना करणप्रयाग, अमन (18) पुत्र शिशुपालाल निवासी शरण कोर्ट नारायणगढ़ थाना थराली, चमोली और हिमांशु (14) पुत्र सोहनलाल निवासी तिलवाड़ा कोटियाल सेन गोपेश्वर, चमोली घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चिकिसालय में भर्ती कर उनके परिजनों को सूचना दे दी है।