उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से पांच दिवसीय सत्र शुरू होगा, चुनावी वर्ष में हो रही विधानसभा के मानसून सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सीएम धामी अपने कार्यकाल में पहली बार शिरकत करेंगे विधानसभा में सत्र के दौरान जहां विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है और सरकार ने भी उसी रणनीति से अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं येसे में बिपक्ष के हंगामे के आसार हैं उत्तराखंड सत्र का मानसून सत्र 23 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा इस दौरान कोविंद प्रोटोकॉल का पालन कर विधायकों के बैठने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इंतजाम कर दिया गया है 15 दिन पहले तक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगनी अनिवार्य है और मंत्री, विधायकों को पूर्ण जांच की नेगेटिव रिपोर्ट में छूट दी गई है इनके पास कोविड की दोनों डोज का प्रमाण पत्र नहीं होगा उनके लिए पूर्ण जांच की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सदन में 40 विधायकों की बैठने की व्यवस्था की गई है जबकि बाकि विधायक प्रकाश पंत हाल संख्या 107 में बैठेंगे। जहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्रवाई में शामिल होंगे।
बीजेपी के सदन में 56 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 10 विधायक हैं सत्र के दौरान पूरक बजट सरकारी गैर सरकारी विधेयक पेश किए जाएंगे। सत्ता पक्ष और विपक्ष के 19 विधायकों ने सत्र के लिए 788 सवाल तैयार करें।
इस बार कुछ खास रहेगा सदन का नजारा नेता प्रतिपक्ष और नेता सदन दोनों नए चेहरे होंगे संसदीय कार्य मंत्री भी नए होंगे सत्र में पुष्कर सिंह धामी बतौर नेता सदन पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रीतम सिंह भी पहली बार मौजूद रहेंगी वहीं संसदीय कार्य मंत्री के रूप में सरकार का पक्ष रखने की जिम्मेदारी होगी बंशीधर भगत की ।