तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि सीडीएस बिपिन रावत भी इसमें मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कई लोग सवार थे। ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद तीन लोगों को बचाया जा चुका है। हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार जनरल विपिन रावत को ले जा रहे एक हेेेेलीकाप्टर जिसमें 14 लोग सवार बताये जा रहे है। तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। मीडिया रिर्पोटर्स के हवाले से खबर है कि इस हादसे में 4 लोगो की मौत होने की खबर है वहीं जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर सेना के जवान, फायर बिग्रेड, लोकल पुलिस और स्थानीय लोग सहित सभी रैस्क्यू में लगे है। इस हादसे की खबर प्रधानमंत्री मोदी को भी दे दी गयी है। हादसे के कारणों की जानकारी जुटायी जा रही है।